मतगणना के लिए रणनीति बनायी
इटखोरी : चतरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र चतरा व सिमरिया में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर डीसी अमित कुमार व एसपी सतेंद्र झा ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ रविवार को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. पूजा के बाद पिकनिक मनायी गयी. इस दौरान डीसी ने वन विश्रमगृह परिसर में सभी अधिकारियों […]
इटखोरी : चतरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र चतरा व सिमरिया में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर डीसी अमित कुमार व एसपी सतेंद्र झा ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ रविवार को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. पूजा के बाद पिकनिक मनायी गयी. इस दौरान डीसी ने वन विश्रमगृह परिसर में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की.
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्होंने सभी को बधाई दी. इस दौरान मतगणना की तैयारी पर भी चर्चा की. मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने की रणनीति बनायी की. बैठक में डीडीसी मयूख, एसी इंद्रदेव मंडल, एसडीओ सतीश चंद्रा सहित सभी विभाग के अधिकारी, सभी बीडीओ, डीएसओ, सीडीपीओ, पुलिस विभाग के अधिकारी थे.
डकहा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण : डीसी अमित कुमार ने अधिकारियों के दल के साथ भद्रकाली कॉलेज परिसर स्थित डकहा तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने तालाब में जल क्रीड़ा कर रही विदेशी पक्षियों (साइबेरियन पक्षी) को देखा. पक्षियों को देख कर काफी खुश हुए. मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना बनाने को कहा. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तालाब के पास वाच टावर का निर्माण करने का निर्देश दिया.
मोहाने पुल का निरीक्षण किया : डीसी ने जजर्र मोहाने पुल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इइ सुरेंद्र प्रसाद को पुल की मरम्मत कराने को कहा. ज्ञात हो कि पुल काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.