जनवरी में सामान की खरीदारी की जोयगी

त्र विद्यालय प्रबंधन सह विकास प्रबंधन समिति की बैठक हुई त्र नव नामांकित छात्राओं के लिए गरम वस्त्र खरीदने का निर्णय फोटो ़ बैठक में उपस्थित वार्डेन व अन्य 16 सीएच 4 में़ चतरा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन सह विकास समिति की बैठक संध्या देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:02 PM

त्र विद्यालय प्रबंधन सह विकास प्रबंधन समिति की बैठक हुई त्र नव नामांकित छात्राओं के लिए गरम वस्त्र खरीदने का निर्णय फोटो ़ बैठक में उपस्थित वार्डेन व अन्य 16 सीएच 4 में़ चतरा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन सह विकास समिति की बैठक संध्या देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में डीइओ कार्यालय से मिली राशि से सामान खरीदने पर चर्चा की गयी. गणित व विज्ञान किट के लिए 25 हजार, लाइब्रेरी बुक के लिए 10 हजार व बिजली, पानी की व्यवस्था करने के लिए 15 हजार रुपये दिये गये हैं. उक्त सामान की खरीदारी जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित मेले में की जायेगी़ वार्डेन फरहत जबी ने बताया कि सामान क्रय करने के लिए चार शिक्षक व पांच छात्राओं का चयन किया गया है़ सामान खरीदारी के समय एसएमडीसी के सदस्य व अभिभावक मौजूद रहेंगे़ इस दौरान सरिता देवी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. नव नामांकित छात्राओं के लिए गरम वस्त्र खरीदने का निर्णय लिया गया़ 20 दिसंबर को अभिभावकों की बैठक होगी़ बैठक में एकाउंटेंट अमरदीप कुमार, दिलीप सांगा, लक्ष्मण उरांव, रामाशिष उरांव, सोना यादव आदि थे़

Next Article

Exit mobile version