बीडीओ ने 92 कंबल बांटे
फोटो : वृद्ध को कंबल देते बीडीओ, कुंदा 1 मंे़ कुंदा. बीडीओ जयपाल सोय ने बुधवार को हरदिया टांड़ गांव में बैगा बिरहोरों के बीच 92 कंबल का वितरण किया़ कंबल सामाजिक सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराया गया था़ बीडीओ ने गांव में बैगा जाति के लोगों के रहने के लिए आवास, बच्चों की शिक्षा […]
फोटो : वृद्ध को कंबल देते बीडीओ, कुंदा 1 मंे़ कुंदा. बीडीओ जयपाल सोय ने बुधवार को हरदिया टांड़ गांव में बैगा बिरहोरों के बीच 92 कंबल का वितरण किया़ कंबल सामाजिक सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराया गया था़ बीडीओ ने गांव में बैगा जाति के लोगों के रहने के लिए आवास, बच्चों की शिक्षा व पेयजल की जानकारी ली़ उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये़ उन्होंने कहा कि ाल्द ही बीपीएल परिवारों क ो 10 रुपये में धोती, साड़ी व गमछा दिये जायेंगे. मौके पर अनिल यादव, पंसस रंजन कुमार राजू, रामचंद्र दांगी, मनोज साव आदि थे़