आवासीय विद्यालय में तीन लोगों ने घुसने का प्रयास किया

त्र रात्रि प्रहरी व महिला शिक्षिका की मांग की फोटो : सिमरिया 1 में अनुसूचित आवासीय बालिका उवि सिमरिया़ सिमरिया. राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उवि में मंगलवार की रात तीन अज्ञात लोगों ने घुसने का प्रयास किया़ छात्राओं के शोर मचाने पर सभी भाग खड़े हुए़ इस विद्यालय में अनुसूचित जाति की 200 बच्चियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:02 PM

त्र रात्रि प्रहरी व महिला शिक्षिका की मांग की फोटो : सिमरिया 1 में अनुसूचित आवासीय बालिका उवि सिमरिया़ सिमरिया. राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उवि में मंगलवार की रात तीन अज्ञात लोगों ने घुसने का प्रयास किया़ छात्राओं के शोर मचाने पर सभी भाग खड़े हुए़ इस विद्यालय में अनुसूचित जाति की 200 बच्चियां अध्ययनरत हैं़ नाइट गार्ड नहीं रहने के कारण हमेशा इस तरह की घटना का सामना करना पड़ता है़ इस घटना से छात्राएं डरी-सहमी हैं़ छात्राओं ने बताया कि चहारदीवारी की ऊंचाई कम होने के कारण असामाजिक तत्व के लोग हमेशा विद्यालय में घुसने का प्रयास करते हैं़ विद्यालय के शिक्षकों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. विद्यालय में महिला शिक्षक भी नहीं है. छात्राओं ने उपायुक्त से महिला शिक्षिका व सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति करने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version