19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखी-रखी जंग खा रहीं 595 साइकिलें

त्र प्रखंड कार्यालय में बेकार पडा है 595 साइकिल़ त्र चार-पांच किमी पैदल चलकर विद्यालय जाती है छात्राएं फोटो : कुंदा 2 में, प्रखंड कार्यालय में पडा साइकिल़ कुंदा. पदाधिकारी की लापरवाही के कारण कई विद्यालयों के छात्रों के बीच बांटी जाने वाली साइकिलें जंग खा रही हैं़ 595 साइकिल पिछले 10 माह से प्रखंड […]

त्र प्रखंड कार्यालय में बेकार पडा है 595 साइकिल़ त्र चार-पांच किमी पैदल चलकर विद्यालय जाती है छात्राएं फोटो : कुंदा 2 में, प्रखंड कार्यालय में पडा साइकिल़ कुंदा. पदाधिकारी की लापरवाही के कारण कई विद्यालयों के छात्रों के बीच बांटी जाने वाली साइकिलें जंग खा रही हैं़ 595 साइकिल पिछले 10 माह से प्रखंड कार्यालय के एक कमरे में पड़ी है. कल्याण पदाधिकारी सह बीसीओ राजेंद्र राम पिछले कई माह से गायब हैं. हमेशा कार्यालय में ताला लटका रहता है़ वे चतरा में ही रह कर अपना काम निबटाते हैं. इधर, दूर से विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है़ छात्रा कंचन कुमारी ने बताया कि गांव से विद्यालय की दूरी चार से पांच किमी है़ स्कूल जाने में काफी समय लग जाता है. कई बार समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते है़ं बानाशाम विद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर नौवीं कक्षा में प्रवेश कर गयी, लेकिन अब तक साइकिल नहीं मिली़ क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ जयपाल सोय ने कहा कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की लापरवाही के कारण साइकिल का वितरण नहीं किया जा रहा है़ इसकी सूचना उपायुक्त को दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें