15 तक स्वीकृत योजनाएं पूर्ण करें : डीसी
फोटो : बैठक करते डीसी 18 सीएच 6 में़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को बैठक कर आइएपी योजनाओं की समीक्षा की़ उन्होंने स्वीकृति योजनाओं को 15 जनवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि जिले में कई विभाग से आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पुल-पुलिया व पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा […]
फोटो : बैठक करते डीसी 18 सीएच 6 में़ चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को बैठक कर आइएपी योजनाओं की समीक्षा की़ उन्होंने स्वीकृति योजनाओं को 15 जनवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि जिले में कई विभाग से आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पुल-पुलिया व पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है़ संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया़ सभी बिरहोर टोला में हैंड पंप लगाने को भी कहा. डीसी ने बिरहोर टोला की सूची उपलब्ध कराने की बात कही़ बिरहोरों को पेयजल की दिक्कत न हो, इसको ध्यान में रखते हुए हैंडपंप लगाये जायेंगे.मौके पर अमर कुमार कुमार, कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साह, रामकुमार सिंह, लियाकत अली आदि थे.