जिला सम्मेलन कराने पर चर्चा
चतरा. केसरवानी वैश्य समाज की बैठक गुरुवार को चूड़ीहार मुहल्ला स्थित बिरजू केसरी के आवास पर हुई़ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्मामदेव केसरी भी उपस्थित थे़ इस दौरान जिला सम्मेलन कराने व नये पदाधिकारियों का चुनाव करने पर चर्चा की गयी़10 जनवरी को छठ तालाब स्थित शकुंतला भवन में पुन: बैठक रखी गयी है़ मौके […]
चतरा. केसरवानी वैश्य समाज की बैठक गुरुवार को चूड़ीहार मुहल्ला स्थित बिरजू केसरी के आवास पर हुई़ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्मामदेव केसरी भी उपस्थित थे़ इस दौरान जिला सम्मेलन कराने व नये पदाधिकारियों का चुनाव करने पर चर्चा की गयी़10 जनवरी को छठ तालाब स्थित शकुंतला भवन में पुन: बैठक रखी गयी है़ मौके पर वर्तमान जिलाध्यक्ष बजरंगी केसरी, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री वृजमोहन केसरी, अनिल केसरी, रघु केसरी, रामकुमार केसरी आदि थे़