7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता ही सुरक्षा देगी : डीसी

चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने कहा कि खतियानी व रजिस्टर टू में छेड़छाड़ होने से क्षेत्र में विकास बाधित होता है. साथ ही आपस में लोग उलझते हैं. श्री सिंह रविवार को खंडेलवाल अतिथि धर्मशाला में आयोजित झारखंड राज्य भू-सुधार कर्मचारी संघ का द्वितीय सम्मेलन में कही. उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारी पदस्थापित जगहों […]

चतरा : उपायुक्त हंसराज सिंह ने कहा कि खतियानी व रजिस्टर टू में छेड़छाड़ होने से क्षेत्र में विकास बाधित होता है. साथ ही आपस में लोग उलझते हैं.

श्री सिंह रविवार को खंडेलवाल अतिथि धर्मशाला में आयोजित झारखंड राज्य भू-सुधार कर्मचारी संघ का द्वितीय सम्मेलन में कही. उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारी पदस्थापित जगहों पर रह कर ईमानदारी से कार्य करें. जनता उन्हें खुद सुरक्षा देगी. उन्होंने कहा कि लंबित एसीपी का निराकरण कर लिया गया है.

एरियर का भुगतान बहुत जल्द किया जायेगा. सम्मेलन को अपर समाहर्ता राम लखन प्रसाद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि वैसे राजस्व कर्मी जो दस वर्षो से कार्य कर रहे हैं, उन्हें एसीपी का लाभ दिया जायेगा. हर वर्ष कर्मचारियों को दो बार प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में उनकी समस्या को रख कर उसका समाधान किया जायेगा.

कार्यक्रम में हजारीबाग, गढ़वा, गिरीडीह, कोडरमा, रांची के कर्मचारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्याध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महामंत्री भरत सिन्हा, संयुक्त मंत्री सुशील तिवारी, जिलाध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अवध किशोर सिन्हा, अरुण कुमार साह, चंचल किशोर प्रसाद आदि शामिल थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें