profilePicture

डीजल सस्ता होने के बाद भी किराया नहीं घटा

चतरा : लगातार डीजल के दाम सस्ता होने के बाद भी बस किराये में कमी नहीं हुई है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है़ छह माह में डीजल के दाम में लगभग 10 रुपये की कमी हुई है. फिर भी बस मालिकों ने किराया कम नहीं किया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:42 AM

चतरा : लगातार डीजल के दाम सस्ता होने के बाद भी बस किराये में कमी नहीं हुई है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है़ छह माह में डीजल के दाम में लगभग 10 रुपये की कमी हुई है. फिर भी बस मालिकों ने किराया कम नहीं किया है.

इसको लेकर यात्रियों में रोष है. कई यात्रियों ने बताया कि एक-दो रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम बढ़ने पर तुरंत किराया बढ़ा दिया जाता था, लेकिन डीजल के दाम कम होने पर किराये में कमी नहीं की जाती है. बालदेव भुइयां ने कहा कि बस किराया बढ़ा होने के कारण आर्थिक बोझ ज्यादा उठाना पड़ता है. दैनिक मजदूर बिगन कुर्मी ने कहा कि हर रोज चतरा आते-जाते है़ं किराया कम करने की बात कहने पर बस एजेंट बस से उतारने की धमकी देता है और अभद्र व्यवहार करता है. यात्रियों ने चेतावनी दी है कि दो-तीन दिन के अंदर किराया कम नहीं हुआ, तो डीसी से मिल कर शिकायत करेंगे. इसके बाद भी किराया कम नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version