आठ प्रतिभागी चयनित
चतरा : राज्य संपोषित उवि में गुरुवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ इसमें जिले के 48 उच्च विद्यालयों के 84 छात्र-छात्रा ने भाग लिया़ प्रत्येक विद्यालय से दो छात्र-छात्रएं विज्ञान शिक्षक के साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए़ उदघाटन डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने किया़ डीइओ ने छात्रों के मॉडल का बारी-बारी […]
चतरा : राज्य संपोषित उवि में गुरुवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ इसमें जिले के 48 उच्च विद्यालयों के 84 छात्र-छात्रा ने भाग लिया़ प्रत्येक विद्यालय से दो छात्र-छात्रएं विज्ञान शिक्षक के साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए़ उदघाटन डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने किया़ डीइओ ने छात्रों के मॉडल का बारी-बारी से निरीक्षण किया़ इस दौरान आठ प्रतिभागियों का चयन किया गया.
चयनित प्रतिभागी 27 दिसंबर को रांची के जिला हाई स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंग़े बिड़ला औद्योगिक व प्रौद्योगिकी संग्रहालय (भारत सरकार कोलकाता) की ओर से इसका आयोजन किया गया. साइंस एंड मैथेमेटिक्स फॉर सस्टेनेबुल वर्ल्ड विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया गया़ जिला विज्ञान कोऑर्डिनेटर श्याम किशोर व सीमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतियोगिता संपन्न हुई़
ये थे निर्णायक मंडली में : निर्णायक मंडली में शिक्षक ब्रजेश कुमार, अरुणा सिन्हा, संतोष कुमार, अयोध्या प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, रामकुमार सिंह, समीम जया आदि शामिल थ़े