शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी
चतरा. गोशाला न्याय समिति व ब्राह्मण महासभा के सक्रिय सदस्य उमाकांत शर्मा (84) का निधन हो गया़ उनके निधन पर शुक्रवार को गोशाला परिसर में शोकसभा हुई. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी़ गोशाला न्यास के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की़ शोकसभा […]
चतरा. गोशाला न्याय समिति व ब्राह्मण महासभा के सक्रिय सदस्य उमाकांत शर्मा (84) का निधन हो गया़ उनके निधन पर शुक्रवार को गोशाला परिसर में शोकसभा हुई. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी़ गोशाला न्यास के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की़ शोकसभा में हठयोगी जी महाराज, शंकर तुलस्यान, श्रीकांत शर्मा, गंगाधर शास्त्री, अशोक खंडेलवाल, ओमप्रकाश पाठक, पंकज दुबे, बालकेश्वर बैध, बबलू दुबे आदि थे.