200 महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण

फोटो : सिमरिया 1 में, प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व उपस्थित युवती व महिलाएं़ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली 18-35 वर्ष की युवती व महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण का उद्देश्य रोजगार से जोड़ कर युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हैसिमरिया. संजीवनी संस्था के तत्वावधान में शुक्रवार को बन्हें पंचायत भवन में रोशनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

फोटो : सिमरिया 1 में, प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व उपस्थित युवती व महिलाएं़ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली 18-35 वर्ष की युवती व महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण का उद्देश्य रोजगार से जोड़ कर युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हैसिमरिया. संजीवनी संस्था के तत्वावधान में शुक्रवार को बन्हें पंचायत भवन में रोशनी प्रोजेक्ट के तहत करीब 200 महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया़ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली 18-35 वर्ष की युवती व महिलाओं को ड्राइविंग, ब्यूटीशियन, मोबाइल, टीवी रिपेयर, खनिज संपदा की खुदाई, टूरिज्म गार्ड व बैंक गार्ड का प्रशिक्षण दिया गया़ जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा कौशल विकास के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जाता है़ प्रशिक्षण के बाद महिलाएं रोजगार से जुड़ कर स्वावलंबी बन सकेंगी. प्रशिक्षण में सिमरिया प्रखंड की जांगी पंचायत को छोड़ कर सभी पंचायत की महिलाएं उपस्थित थी़ यह कार्यक्रम चतरा के अलावा पलामू, गढ़वा व गुमला जिले में भी चलाया जा रहा है़ मौके पर संजीवनी के प्रखंड समन्वयक रिजवाना खान के अलावा राहुल रंजन पांडेय, रेणुु देवी, तौफिक आलम आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version