शिविर में 60 बिरहोरों के स्वास्थ्य की जांच
फोटो ़ बिरहोरों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक 19 सीएच 1 में़ चतरा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चटनिया गांव में शुक्रवार को शिविर लगा कर आदिम जनजाति बिरहोरों का इलाज किया गया़ शिविर में डॉ पंकज कुमार ने लगभग 60 बिरहोरों का इलाज किया़ श्री कुमार ने बताया कि शिविर में खैरवार व अन्य […]
फोटो ़ बिरहोरों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक 19 सीएच 1 में़ चतरा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चटनिया गांव में शुक्रवार को शिविर लगा कर आदिम जनजाति बिरहोरों का इलाज किया गया़ शिविर में डॉ पंकज कुमार ने लगभग 60 बिरहोरों का इलाज किया़ श्री कुमार ने बताया कि शिविर में खैरवार व अन्य जाति के लोगों की भी जांच की गयी. जांच के बाद लोगों के बीच दवा भी वितरण भी किया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांव के बिरहोरों के स्वास्थ्य की भी जांच की जायेगी़ शिविर में एएनएम सीता देवी, सुरेश यादव, अर्जुन कुमार, रवींद्र कुमार आदि थे.