चतरा कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग
फोटो ़ बीएड संभाग में क्रिसमस गैदरिंग मनाते प्रशिक्षु 20 सीएच 4 में़ चतरा. चतरा महाविद्यालय चतरा में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान बीएड संभाग के प्रशिक्षुओं ने खूब मस्ती की. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने की. नवनीत एंड ग्रुप ने क्रिसमस गीत के माध्यम से यीशु […]
फोटो ़ बीएड संभाग में क्रिसमस गैदरिंग मनाते प्रशिक्षु 20 सीएच 4 में़ चतरा. चतरा महाविद्यालय चतरा में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान बीएड संभाग के प्रशिक्षुओं ने खूब मस्ती की. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने की. नवनीत एंड ग्रुप ने क्रिसमस गीत के माध्यम से यीशु मसीह का संदेश दिया़ प्राचार्य श्री पांडेय ने कहा कि अपने आचरण को सुधार कर आगे बढ़ने का प्रयास करें़ यही ईश्वर का पैगाम है़ कार्यक्रम के दौरान नृत्य भी प्रस्तुत किया गया़ शिक्षिकाओं ने भी क्रिसमस गीत गाकर प्रशिक्षुओं को यीशु का संदेश बताया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष प्रो नंदकिशोर सिंह, प्रेम बसंत बाखला, मोमताज अंसारी, धीरज कुमार, अनीता कुमारी, कंचन सोम मुर्मू, ग्लोरिया ग्रेस होरो, रेखा मुर्मू, छोटू हेंब्रम व शिसल्या कुमारी उपस्थित थे़