सुबह छह बजे मतगणना केंद्र पहुंचेंगे कर्मी
चतरा. मतगणना कर्मियों को शनिवार को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया़ कर्मियों को इवीएम से मतों की गिनती करने की जानकारी दी गयी़ उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि मतगणनाकर्मी सुबह छह बजे काउंटिंग हॉल में प्रवेश कर जायेंगे, ताकि समय पर मतों की गिनती प्रारंभ हो सके. उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी […]
चतरा. मतगणना कर्मियों को शनिवार को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया़ कर्मियों को इवीएम से मतों की गिनती करने की जानकारी दी गयी़ उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि मतगणनाकर्मी सुबह छह बजे काउंटिंग हॉल में प्रवेश कर जायेंगे, ताकि समय पर मतों की गिनती प्रारंभ हो सके. उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गयी है़ मीडिया सेल का भी गठन किया गया है़ मीडिया कर्मियों को हर राउंड की जानकारी मीडिया सेल के माध्यम से दी जायेगी़ साथ ही इंटरनेट पर डाउनलोड कर दिया जायेगा, ताकि लोग नेट के माध्यम से मतगणना का रुझान जान सकें. उपायुक्त ने कहा कि सिमरिया व चतरा विधानसभा के विजेता व उप विजेता प्रत्याशियों की जानकारी लोगों को दी जायेगी़ मौके पर डीएसओ अमेरिकन रविदास, अजीज झा आदि थे़ तीसरे व अंतिम चरण का प्रशिक्षण रविवार को दिया जायेगा़