पर्यावरण की रक्षा का लिया संकल्प
त्र पर्यावरण बचाओ मोरचा की बैठक संपन्न फोटो : बैठक में शामिल लोग, हंटरगंज 1 में़ पर्यावरण की रक्षा का लिया संकल्पहंटरगंज. किसान भवन में शनिवार को पर्यावरण बचाओ मोरचा की बैठक हुई़ अध्यक्षता गोसाइडीह मुखिया आनंदी सिंह ने किया़ बैठक में वन बचाओ से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किये गये. इस मौके पर पर्यावरण […]
त्र पर्यावरण बचाओ मोरचा की बैठक संपन्न फोटो : बैठक में शामिल लोग, हंटरगंज 1 में़ पर्यावरण की रक्षा का लिया संकल्पहंटरगंज. किसान भवन में शनिवार को पर्यावरण बचाओ मोरचा की बैठक हुई़ अध्यक्षता गोसाइडीह मुखिया आनंदी सिंह ने किया़ बैठक में वन बचाओ से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किये गये. इस मौके पर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया. आबादी वाले क्षेत्र से दूर क्रशर स्थापित करने, कौलेश्वरी जाने वाले रास्ते में छायादार व फलदार पैधे लगाने, गोपालपुर के बिरहोरों को वन विभाग की पौधशाला में रोजगार उपलब्ध कराने, छोटे-छोटे नदी व डैम पर बांध बना कर जल संचित करने, हाइवा की चपेट में आने से मारे गये गये कुंदन कुमार व अनीता कुमारी के परिजनों को इंदिरा आवास व जप्रवि दुकान दिलाने आदि की मांग की गयी. मौके पर नावाडीह मुखिया बसंती पन्ना, बिरजू सिंह, बनवारी सिंह, राजदेव यादव, नथुन साव, सरदार ज्ञान सिंह, मो मसीर आलम, मो अंसारी आदि थे.
