लोक अदालत में 13 मामले निष्पादित

चतरा. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत लगायी गयी. अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय ने की़ संचालन प्राधिकार के सचिव मो तौफिक अहमद ने कि या़ लोक अदालत में 13 मामलों का निष्पादन किया गया़ इसमें कार्यपालिका से संबंधित सात, फौजदारी के एक, वन विभाग के दो, क्लेम केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

चतरा. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत लगायी गयी. अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश नारायण पांडेय ने की़ संचालन प्राधिकार के सचिव मो तौफिक अहमद ने कि या़ लोक अदालत में 13 मामलों का निष्पादन किया गया़ इसमें कार्यपालिका से संबंधित सात, फौजदारी के एक, वन विभाग के दो, क्लेम केस के दो व एक अन्य मामले शामिल हंै़ क्लेम केस मामले में दो दावाकर्ता को दो लाख का चेक दिया गया़ वहीं वन विभाग को ढाई हजार व एक अन्य मामले में 50 रुपये की वसूली हुई़ चार बेंचों का गठन कर मामले का निष्पादन किया गया़ प्रथम बेंच में जिला न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सुनीता जायसवाल व वरिष्ठ अधिवक्ता जयकरण सिंह, दूसरे बेंच में जिला न्यायाधीश तृतीय श्याम लाल सरोज, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव व एपीपी मोहन कुमार, तीसरा बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बाल कृष्ण तिवारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य संध्या प्रधान व एपीपी दिनेश चंद्र व चौथा बेंच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन स्वेता कुमारी व सरकारी अधिवक्ता मो इकबाल शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version