चतरा में खुला एक्सिस बैंक
22 सीएच 1 में़ बैंक का उदघाटन करते मुख्य अतिथि चतरा. मेन रोड में सोमवार को एक्सिस बैंक का उदघाटन हुआ़ इसका उदघाटन मुख्य अतिथि ह्यूमन रिसोर्स इस्ट जोन के ज्योग्राफी हेड सूरज कुमार ने किया़ मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों को सभी सुविधाएं दी जायेगी़ जिसमें लॉकर, एटीएम, मोबाइल […]
22 सीएच 1 में़ बैंक का उदघाटन करते मुख्य अतिथि चतरा. मेन रोड में सोमवार को एक्सिस बैंक का उदघाटन हुआ़ इसका उदघाटन मुख्य अतिथि ह्यूमन रिसोर्स इस्ट जोन के ज्योग्राफी हेड सूरज कुमार ने किया़ मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों को सभी सुविधाएं दी जायेगी़ जिसमें लॉकर, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, कैश, ट्रांसफर, एटीएम से पैसे की लेने-देन समेत कई सुविधाएं शामिल है़ उन्होंने ग्राहकों से सहयोग करने करने की अपील की़ बैंक में पांच हजार रुपये से ग्राहकों का खाता खोला जायेगा़ बैंक के पहले ग्राहक के रूप में दिलीप प्रसाद कसेरा का खाता खोला गया़ मौके पर चतरा ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार, हजारीबाग ब्रांच हेड अखिलेश चंद्र झा, बैंक सेल्स मैनेजर बिमल कुमार, असिस्टेंट मैनेजर जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे़