घने कोहरे से जन-जीवन प्रभावित

हंटरगंज 1 में, कोहरे से ढ़का प्रखंड़ चतरा. जिले में एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ रात भर ओस गिरने से तापमान में काफी गिरावट आयी है़ सोमवार की सुबह आठ बजे तक घना कोहरा छाया रहा़ जिसके कारण वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ़ दिनभर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 5:01 PM

हंटरगंज 1 में, कोहरे से ढ़का प्रखंड़ चतरा. जिले में एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ रात भर ओस गिरने से तापमान में काफी गिरावट आयी है़ सोमवार की सुबह आठ बजे तक घना कोहरा छाया रहा़ जिसके कारण वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ़ दिनभर शीतलहरी चलती रही़ जिससे छोटे-छोटे बच्चें व बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई़ ओस गिरने से कई फसलों का नुकसान हो रहा है़ बच्चें विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे है.लोग अलाव के सहारे ठंड से निजात पाने मंे लगे है. जिले के सदर प्रखंड के साथ-साथ हंटरगंज, सिमरिया, टंडवा, इटखोरी, मयूरहंड, प्रतापपुर, गिद्धौर, कुुंदा समेत अन्य प्रखंडों में घना कोहरा छाया रहा़ हंटरगंज में दिन भर कोहरा छाये रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई़ ठंड से लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे़ दैनिक मजदूरों को भी काफी परेशानी हो रही है़ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, नावाडीह उपमुखिया अकबर अंसारी, वार्ड सदस्य मो इम्तियाज ने ठंड को देखते हुए बीडीओ से क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version