मतगणना आज, कहीं उत्सुकता, कहीं बेचैनी
चतरा : झारखंड विस चुनाव का परिणाम मंगलवार को आने वाला है. परिणाम को लेकर प्रत्याशी व समर्थकों की बेचैनी बढ़ गयी है़ सोमवार को सभी प्रत्याशी मतगणना एजेंट बनाने में व अपने कार्यकर्ताओं से पोलिंग की खोज-खबर लेते दिखें. वहीं कार्यकर्ता अपने नेताओं को जीतने की बात करते हुए दिख रहे थे. लेकिन मंगलवार […]
चतरा : झारखंड विस चुनाव का परिणाम मंगलवार को आने वाला है. परिणाम को लेकर प्रत्याशी व समर्थकों की बेचैनी बढ़ गयी है़ सोमवार को सभी प्रत्याशी मतगणना एजेंट बनाने में व अपने कार्यकर्ताओं से पोलिंग की खोज-खबर लेते दिखें. वहीं कार्यकर्ता अपने नेताओं को जीतने की बात करते हुए दिख रहे थे.
लेकिन मंगलवार को मतों की गिनती के बाद स्पष्ट होगा कि कौन जीता व कौनहारा़ सोमवार को भी कार्यकर्ता अपने चहेते उम्मीदवार को मतों का बंटवारा कर जिताते दिखे. चतरा विस में भाजपा, जेवीएम व राजद के बीच टक्कर हैं़ वहीं सिमरिया विस में जेवीएम, भाजपा व राजद के बीच मुकाबला होने के संभावना है़ चतरा से सात व सिमरिया से 13 प्रत्याशी का भाग्य का फैसला आज हो जायेगा़ एग्जिट पोल के परिणाम से भाजपाई गदगद हैं. चतरा व सिमरिया में भाजपा की जीत-हार की बात नहीं कह कर राज्य में भाजपा की सरकार बनने को लेकर काफी उत्साहित है़
जश्न की तैयारी में जुटे हैं कार्यकर्ता : सिमरिया.सिमरिया विस चुनाव का परिणाम मंगलवार को आने वाला है. कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिये तैयारी में जुट गये हैं.
13 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला बंद इवीएम से आज खुलेगा़ मशीन के खुलते ही प्रत्याशियों का जीत-हार का उतार-चढाव का दौर देखा जायेगा़ फिलहाल सोमवार को गांव-टोला व चौक-चौराहों पर चुनाव परिणाम जानने के लिये लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा था़ चुनाव संपन्न होने के बाद से लोग परिणाम को लेकर बेचैन थ़े इसके अलावा लोग टीवी सेट की भी व्यवस्था की गयी है़ ताकि पल-पल के परिणाम की जानकारी देख सकें.