… एक बार फिर रनर बना विनर

गिद्धौर. सिमरिया विधानसभा सीट पर रनर का विनर बनने का मिथक फिर से सही साबित हुआ़ यहां ज्यादातर दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी विजेता बनते आ रहे हैं़ इस बार भी गत वर्ष के उप विजेता गणेश गंझू विजेता बने़ यह सिलसिला विधायक रहे स्व रामचंद्र राम के समय से चला आ रहा है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:02 PM

गिद्धौर. सिमरिया विधानसभा सीट पर रनर का विनर बनने का मिथक फिर से सही साबित हुआ़ यहां ज्यादातर दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी विजेता बनते आ रहे हैं़ इस बार भी गत वर्ष के उप विजेता गणेश गंझू विजेता बने़ यह सिलसिला विधायक रहे स्व रामचंद्र राम के समय से चला आ रहा है़ चार बार से यहां दूसरे नंबर पर रहने वाले स्व राम 2007 के उपचुनाव में विनर बने थे़ इस चुनाव में जयप्रकाश रनर थे़ 2009 के चुनाव में वे विनर बने़ गणेश गंझू दूसरे स्थान पर रहे थे़ मतदाताओं ने 2014 के चुनाव में उन्हें विजेता बना कर रनर को विनर बनाने क ा रिकार्ड बरकरार रखा़ वहीं राजद से टिकट लेकर मनोज चंद्रा ने अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज करायी़ मनोज चंद्रा को 26, 560 मत मिले. बहरहाल इस चुनाव में भाजपा के सुजीत भारती रनर रहे़