दूसरी बार जेपी भोक्ता ने सत्यानंद को हराया

गिद्धौर. 2009 से छोटे भोक्ता व बड़े भोक्ता में राजनीतिक द्वंद चलता आ रहा है़ जयप्रकाश सिंह भोक्ता (छोटे), सत्यानंद भोक्ता (बड़े) पर दोनों बार भारी पड़े हैं़ 2009 के विधानसभा चुनाव में सत्यानंद भोक्ता ने जयप्रकाश सिंह भोक्ता से टक्कर लेने के लिए अपनी सीट चतरा को छोड़ कर सिमरिया से चुनाव लड़ा था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:02 PM

गिद्धौर. 2009 से छोटे भोक्ता व बड़े भोक्ता में राजनीतिक द्वंद चलता आ रहा है़ जयप्रकाश सिंह भोक्ता (छोटे), सत्यानंद भोक्ता (बड़े) पर दोनों बार भारी पड़े हैं़ 2009 के विधानसभा चुनाव में सत्यानंद भोक्ता ने जयप्रकाश सिंह भोक्ता से टक्कर लेने के लिए अपनी सीट चतरा को छोड़ कर सिमरिया से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में जयप्रकाश भोक्ता की जीत हुई. सत्यानंद तीसरे स्थान पर रहे. इस बार के चुनाव में जयप्रकाश ने सत्यानंद का टिकट ही नहीं कटवाया, बल्कि उन्हीं के घर में करारी शिकस्त दी़जयप्रकाश के दिवंगत पिता महेंद्र सिंह भोक्ता की विरासत पर कब्जा जमाने वाले सत्यानंद भोक्ता को बड़े अंतर से हराया़