गरीबी में बीता गणेश गंझू का बचपन
फोटो : गणेश के माता-पिता का फोटो़ प्रतिनिधि, चतरासिमरिया से विधायक चुने गये गणेश गंझू का बचपन गरीबी में बीता़ उनके माता-पिता ने मजदूरी कर अपने बच्चों का परवरिश किया़ चार भाई में गणेश गंझू सबसे बड़े हैं. पांच बहन भी हैं़ गणेश लावालौंग प्रखंड के सोहावन गांव के रहने वाले है़ं श्री गंझू 1997-98 […]
फोटो : गणेश के माता-पिता का फोटो़ प्रतिनिधि, चतरासिमरिया से विधायक चुने गये गणेश गंझू का बचपन गरीबी में बीता़ उनके माता-पिता ने मजदूरी कर अपने बच्चों का परवरिश किया़ चार भाई में गणेश गंझू सबसे बड़े हैं. पांच बहन भी हैं़ गणेश लावालौंग प्रखंड के सोहावन गांव के रहने वाले है़ं श्री गंझू 1997-98 में राजनीति में सक्रिय हुए.सबसे पहले बसपा से जुड़े. उसके बाद जेवीएम की सदस्यता ग्रहण की. 2009 के विधानसभा चुनाव में जेवीएम से टिकट नहीं मिलने पर झामुमो में शामिल होकर चुनाव लड़े़ 2013 में भाजपा में शामिल हुए़ भाजपा प्रदेश पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के सह संयोजक रहे़ टिकट नहीं मिलने पर जेवीएम में शामिल होकर चुनाव लड़े और विजयी हुए. श्री गंझू ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आये हैं. श्री गंझू के पिता पच्चू गंझू व माता कांदो देवी ने अपने पुत्र के विधायक बनने पर खुश है़ं उन्होंने कहा कि गणेश पर उन्हें पूरा भरोसा था. ज्ञात हो कि वर्ष 2010 में माओवादियों ने श्री गंझू का मकान उड़ा दिया था़ साथ ही गणेश को भी पकड़ा था, फिर छोड़ दिया. कई सम्मान मिल चुका है गणेश क ो विश्व मित्र परिवार (नयी दिल्ली) की ओर से कई बार गणेश को समाजसेवी के रूप में सम्मानित किया गया.गणेश को गौरव सम्मान, बिरसा मुंडा स्मृति रत्न, बिरसा सम्मान व जन सम्मान से सम्मानित किया गया जा चुका है़