छह घंटे पूर्व इटखोरी पहुंचे थे ओमप्रकाश

चतरा. शहीद हवलदार ओमप्रकाश चौरसिया घटना से छह घंटे पूर्व ही चतरा से इटखोरी थाना पहुंचे थे़ इसके पूर्व वे चतरा के लघु सिंचाई विभाग कार्यालय कैंप में पदस्थापित थे़ चुनाव ड्यूटी समाप्त होने के बाद उनका तबादला इटखोरी किया गया था़ बुधवार को 10 बजे चतरा से निकले थे और लगभग 12 बजे इटखोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 5:03 PM

चतरा. शहीद हवलदार ओमप्रकाश चौरसिया घटना से छह घंटे पूर्व ही चतरा से इटखोरी थाना पहुंचे थे़ इसके पूर्व वे चतरा के लघु सिंचाई विभाग कार्यालय कैंप में पदस्थापित थे़ चुनाव ड्यूटी समाप्त होने के बाद उनका तबादला इटखोरी किया गया था़ बुधवार को 10 बजे चतरा से निकले थे और लगभग 12 बजे इटखोरी थाना पहुंचे थे़ रात्रि गश्ती में एंटी लैंड माइंस वाहन मंे सवार होकर गश्त लगा रहे थे़ इस दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ.