मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जिलेवासियों को काफी उम्मीद

चतरा : झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी नयी सरकार से चतरावासियों को काफी उम्मीदें हैं. युवा मुख्यमंत्री होने के कारण यहां के लोगों को जिला के विकास के साथ–साथ रोजगार का अवसर मिलने की उम्मीद है.... हेमंत सोरेन कई बार अपने पार्टी की बैठक करने चतरा आये हैं. इस दौरान उन्होंने चतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 2:59 AM

चतरा : झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी नयी सरकार से चतरावासियों को काफी उम्मीदें हैं. युवा मुख्यमंत्री होने के कारण यहां के लोगों को जिला के विकास के साथसाथ रोजगार का अवसर मिलने की उम्मीद है.


हेमंत
सोरेन कई बार अपने पार्टी की बैठक करने चतरा आये हैं. इस दौरान उन्होंने चतरा को काफी करीब से देखा है. झामुमो जिलाध्यक्ष पवन कुमार जिला सचिव पंकज प्रजापति ने बताया कि पार्टी की बैठक में हेमंत हमेशा चतरा की विकास की चर्चा करते थ़े अब वे मुख्यमंत्री बन गये हैं.

इसलिए चतरा के विकास की काफी उम्मीद बढ़ गयी है. श्री प्रजापति ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क जैसी समस्या का समाधान मुख्यमंत्री करेंग़े हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनने से सिमरिया, टंडवा, इटखोरी, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, हंटरगंज प्रखंड के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.