अभियान तेज करने का निर्णय
* माओवादी व पीएलएफआइ के खिलाफ * एसपी ने क्राइम मीटिंग की चतरा : एसपी अनूप बिरथरे रविवार को क्राइम मीटिंग की. जिसमें माओवादी व पीएलएफआइ की बढ़ती गतिविधि पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज करने को कहा. इन दिनों भाकपा माओवादी की गतिविधि कौलेश्वरी जोन […]
* माओवादी व पीएलएफआइ के खिलाफ
* एसपी ने क्राइम मीटिंग की
चतरा : एसपी अनूप बिरथरे रविवार को क्राइम मीटिंग की. जिसमें माओवादी व पीएलएफआइ की बढ़ती गतिविधि पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज करने को कहा. इन दिनों भाकपा माओवादी की गतिविधि कौलेश्वरी जोन व कुंदा क्षेत्र में बढ़ी हुई है.
एसपी ने पीएलएफआइ के उग्रवादियों की धर–पकड़ करने का निर्देश दिया. बैठक में टंडवा में मोटरसाइकिल लूट व हंटरगंज में क्रशर से किये गये अपहरण जैसे मामलों का उदभेदन करने को कहा. एसपी ने बताया कि क्रशर से किये गये अपहरण मामले के उदभेदन को लेकर टीम बनायी गयी.
बहुत जल्द घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके अलावे वाहन चेकिंग व लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब करने को कहा. बैठक में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थ़े