कड़ाके की ठंड से जन जीवन हुआ प्रभावित
हंटरगंज : प्रखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से पूरा जन-जीवन प्रभावित है़ सुबह 11 बजे तक कोहरे की चादर से पूरा प्रखंड लिपटा रहता है़ इस कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहते हैं. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को हो रही है. ठंड के कारण मजदूर काम पर […]
हंटरगंज : प्रखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से पूरा जन-जीवन प्रभावित है़ सुबह 11 बजे तक कोहरे की चादर से पूरा प्रखंड लिपटा रहता है़ इस कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहते हैं. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को हो रही है. ठंड के कारण मजदूर काम पर नहीं जा पा रहे हैं.
इससे इनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. मवेशियों को भी परेशानी हो रही है़ कोहरे के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ लोगों ने जिला प्रशासन से पर्याप्त कंबल का वितरण करने व अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की.