सेविकाओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपा
प्रतापपुर. प्रखंड की सेविकाओं ने शुक्रवार को डीसी को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा़ इसमें जुलाई से दिसंबर तक की पोषाहार राशि देने, छह माह का बकाया मानदेय का भुगतान करने, रेडी टू इट पैकेट को केंद्र तक ले जाने के लिए परिवहन खर्च देने आदि मांगें शामिल है़ं सेविकाओं ने कहा कि मांगों […]
प्रतापपुर. प्रखंड की सेविकाओं ने शुक्रवार को डीसी को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा़ इसमें जुलाई से दिसंबर तक की पोषाहार राशि देने, छह माह का बकाया मानदेय का भुगतान करने, रेडी टू इट पैकेट को केंद्र तक ले जाने के लिए परिवहन खर्च देने आदि मांगें शामिल है़ं सेविकाओं ने कहा कि मांगों पर अविलंब विचार नहीं किया गया, तो सीडीपीओ कार्यालय व रेडी-टू-इट गोदाम में तालाबंदी कर देंगे़ आवेदन में 30 सेविकाओं के हस्ताक्षर हैं.