मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी
चतरा. गुदरी बाजार स्थित मो परवेज आलम की मोबाइल दुकान में गुरुवार की देर रात चोरी हो गयी़ चोर दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़ कर अंदर घुसे. दुकान से इन्वर्टर, स्टेवलाइजर, बैटरी, फोटो कॉपी मशीन, मोबाइल, मोबाइल बैटरी, पुराना मोबाइल, रिचार्ज कूपन, नौ हजार रुपये नकद आदि की चोरी कर ली़ इस संबंध में […]
चतरा. गुदरी बाजार स्थित मो परवेज आलम की मोबाइल दुकान में गुरुवार की देर रात चोरी हो गयी़ चोर दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़ कर अंदर घुसे. दुकान से इन्वर्टर, स्टेवलाइजर, बैटरी, फोटो कॉपी मशीन, मोबाइल, मोबाइल बैटरी, पुराना मोबाइल, रिचार्ज कूपन, नौ हजार रुपये नकद आदि की चोरी कर ली़ इस संबंध में मो परवेज ने सदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख रुपये के समान की चोरी हुई है़ उन्होंने थाना प्रभारी से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.