आठ दिवसीय प्रकाशोत्सव पर्व आज से
चतरा. हंटरगंज प्रखंड के केदली चट्टी में सिखों के 10वें गुरु साहिब गुरु गोविंद सिंह का पावन प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा़ 28 दिसंबर से चार जनवरी तक प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा़ 28-31 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रभातफेरी निकाली जायेगी़ दो जनवरी को अखंड पाठ होगा व शोभायात्रा निकाली जायेगी़ शोभा यात्रा केदली गुरुद्वारा से निकाली जायेगी़ […]
चतरा. हंटरगंज प्रखंड के केदली चट्टी में सिखों के 10वें गुरु साहिब गुरु गोविंद सिंह का पावन प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा़ 28 दिसंबर से चार जनवरी तक प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा़ 28-31 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रभातफेरी निकाली जायेगी़ दो जनवरी को अखंड पाठ होगा व शोभायात्रा निकाली जायेगी़ शोभा यात्रा केदली गुरुद्वारा से निकाली जायेगी़ चार जनवरी को मुख्य समारोह विशेष दीवान होगा़ गुरुद्वारा के प्रधान सरदार प्रताप सिंह ने बताया कि इस मौके पर जांबाज खालसा गतका दल, जम्मू कश्मीर, श्रीहरी मंदिर साहिब, पटना के हजुरी राजी जत्था व धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर से रागी व कथावाचक जत्था कार्यक्रम में शामिल होंगे़