गिरोह में महिला नक्सली भी शामिल थी
इटखोरी. घटना से पूर्व माओवादियों ने प्रेमनगर के एक मजदूर को बंधक बना रखा था़ उक्त मजदूर माओवादियों के कब्जे में लगभग आधा घंटा तक रहा़ पुलिस मुखबिर के आरोप में उसे बंधक बनाया गया था. नाम नहीं छापने की शर्त पर उक्त मजदूर ने बताया कि घर लौटने के दौरान कनुनिया माई पथ के […]
इटखोरी. घटना से पूर्व माओवादियों ने प्रेमनगर के एक मजदूर को बंधक बना रखा था़ उक्त मजदूर माओवादियों के कब्जे में लगभग आधा घंटा तक रहा़ पुलिस मुखबिर के आरोप में उसे बंधक बनाया गया था. नाम नहीं छापने की शर्त पर उक्त मजदूर ने बताया कि घर लौटने के दौरान कनुनिया माई पथ के पास माओवादियों ने पकड़ लिया और अपने साथ बैठाये रखा़ विस्फोट के दौरान वह वहां से भाग गया. उसने बताया कि नक्सलियों के गिरोह में कई वर्दीधारी महिलाएं भी शामिल थीं. सभी हथियार से लैस थी़ संगठन में 25-35 वर्ष के युवक शामिल थे़ एक दर्जन लोगों के पास टॉर्च था़ ज्ञात हो कि माओवादियों ने 24 दिसंबर की शाम इटखोरी के पुलिस गश्ती वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया था.