शिविर में 250 मरीजों का इलाज

फोटो : गिद्धौर 1 मंे बिरहोरों को इलाज करते चिकित्सक ़ गिद्धौर. सिदो-कान्हू स्वास्थ्य सेवा एकल अभियान वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को केंदुवा गांव में शिविर लगाया गया़ शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार व रांची से आये डॉ सचिंद प्रसाद गुप्ता ने ढाई सौ मरीजों के स्वास्थ्य की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

फोटो : गिद्धौर 1 मंे बिरहोरों को इलाज करते चिकित्सक ़ गिद्धौर. सिदो-कान्हू स्वास्थ्य सेवा एकल अभियान वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को केंदुवा गांव में शिविर लगाया गया़ शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार व रांची से आये डॉ सचिंद प्रसाद गुप्ता ने ढाई सौ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की़ जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया़ शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोगों को कानून की जानकारी भी दी गयी़ मौके पर नंदलाल के सरी, लालू यादव, नंदकिशोर यादव, महेंद्र यादव, भरत सिंह, मनोज लाल, पीएलवी अजय कुमार सिन्हा आदि थे़

Next Article

Exit mobile version