19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे व शीतलहरी से लोग परेशान

रविवार को तापमान न्यूनतम 2.3 व अधितकम 18.2 रिकार्ड किया गया सिमरिया -अलाव तापते लोग.सिमरिया-1- साइकिल से ट्यूशन जाते बच्चें़ सिमरिया. जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है़ घने कोहरे व शीतलहरी से लोग से परेशान हैं़ रविवार को सुबह दस बजे तक घना कोहरे छाये रहने से लोगों को काफी परेशानी […]

रविवार को तापमान न्यूनतम 2.3 व अधितकम 18.2 रिकार्ड किया गया सिमरिया -अलाव तापते लोग.सिमरिया-1- साइकिल से ट्यूशन जाते बच्चें़ सिमरिया. जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है़ घने कोहरे व शीतलहरी से लोग से परेशान हैं़ रविवार को सुबह दस बजे तक घना कोहरे छाये रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई़ मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. बच्चों को ठंड मंे ट्यूशन आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ कोहरे के कारण कई फसलों को भी नुकसान हो रहा है़ शनिवार की रात में न्यूनतम तीन डिग्री व अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है़ लोग ठंड से बचने के लिये अलाव व गर्म कपडे़ का इस्तेमाल कर रहे हैं़ सिमरिया समेत पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड, टंडवा, प्रतापपुर, हंटरगंज, कुंदा व सदर प्रखंड में ठंड का कहर जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें