पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

नवगठित पर्यावरण बचाओ मोरचा ने मौन जुलूस निकालाहंटरगंज 1 में ़ मौन जुलूस में शामिल लोग ़हंटरगंज़ प्रखंड के नवगठित पर्यावरण बचाओ मोरचा ने रविवार को मौन जुलूस निकाला गया़ इसका नेतृत्व नावाडीह मुखिया बसंती पन्ना ने किया़ यह जुलूस किसान भवन से शुरू हुआ जो पूरे प्रखंड का भ्रमण करते हुए पानी टंकी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 5:02 PM

नवगठित पर्यावरण बचाओ मोरचा ने मौन जुलूस निकालाहंटरगंज 1 में ़ मौन जुलूस में शामिल लोग ़हंटरगंज़ प्रखंड के नवगठित पर्यावरण बचाओ मोरचा ने रविवार को मौन जुलूस निकाला गया़ इसका नेतृत्व नावाडीह मुखिया बसंती पन्ना ने किया़ यह जुलूस किसान भवन से शुरू हुआ जो पूरे प्रखंड का भ्रमण करते हुए पानी टंकी के पास आकर संपन्न हो गया़ जुलूस में हाइवा की दुर्घटना में हुए मौत छात्र कुंदन कुमार व अनिता कुमारी अमर रहें़ शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाना है, मोरचा की है पुकार हरा, भरा रहे संसार, मोरचा की है पुकार स्वच्छ पर्यावरण की है दरकार स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा का आह्वान किया गया़ मौन जुलूस में गोसाइडीह मुखिया आनंदी सिंह, मदन मुरारी सिंह, नथून साव, मो मसीर आलम, शौकत अली, राजेंद्र प्रजापति, बनवारी सिंह, बृजकिशोर सिंह, इंदर साव आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version