बिजली समस्या दूर करने की मांग

चतरा जिला अभिभावक संघ की बैठक चतरा. एसबीआइ बाजार शाखा के समीप प्रांगण में रविवार को चतरा जिला अभिभावक संघ की बैठक डॉ हर्षदेव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति पर रोष प्रकट करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था मंे सुधार लाने की मांग की़ मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 5:02 PM

चतरा जिला अभिभावक संघ की बैठक चतरा. एसबीआइ बाजार शाखा के समीप प्रांगण में रविवार को चतरा जिला अभिभावक संघ की बैठक डॉ हर्षदेव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति पर रोष प्रकट करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था मंे सुधार लाने की मांग की़ मौके पर अभिभावकों ने कहा कि बिजली नहीं रहने से छात्रों को पठन-पाठन में काफी परेशानी हो रही है़ मानव संसाधन विभाग द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में एक समान फीस निर्धारित करने के प्रस्ताव का स्वागत किया गया़ इस दौरान अभिभावकों ने चतरा व सिमरिया से नवनिर्वाचित विधायकों को जीत की बधाई दी़ बैठक में दिनेश कुमार गुप्ता, अनूप जायसवाल, मनोज कुमार, नवीन कुमार, दीपक कुमार, जॉनी जैन आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version