महसंघ की मजबूती के लिये सहयोग करें

चतरा. राज्य संपोषित उवि प्रांगण में रविवार को सीआरपी-बीआरपी महासंघ की बैठक हुई़ अध्यक्षता उद्धव प्रसाद सिंह ने की.बैठक में झारखंड के नये मुख्यमंत्री रघुवर दास व दोनों विधानसभा के नवनियुक्त विधायकों को बधाई दी़ हंटरगंज, प्रतापपुर, इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड से बीआरपी-सीआरपी के उपस्थित नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया़ महासंघ के मजबूती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:03 PM

चतरा. राज्य संपोषित उवि प्रांगण में रविवार को सीआरपी-बीआरपी महासंघ की बैठक हुई़ अध्यक्षता उद्धव प्रसाद सिंह ने की.बैठक में झारखंड के नये मुख्यमंत्री रघुवर दास व दोनों विधानसभा के नवनियुक्त विधायकों को बधाई दी़ हंटरगंज, प्रतापपुर, इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड से बीआरपी-सीआरपी के उपस्थित नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया़ महासंघ के मजबूती के लिये सभी से सहयोग करने को कहा गया़ अगली बैठक चार जनवरी को होगी़ मौके पर असगर अली, प्रमोद तिवारी, राधा रमन, नरेंद्र पांडेय, उपेंद्र कुमार, जयनंदू मिश्रा, शोएब अकरम आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version