ग्रामीणों ने बंद वापस लिया

टंडवा.हाइवा की चपेट में आने से छात्र मकसूद के घायल हो जाने के बाद ग्रामीणों ने आम्रपाली कोल परियोजना रविवार को बंद करने की घोषणा की थी़ जिसके तहत ग्रामीण परियोजना बंद कराने क ो लेकर खधैया स्कूल के समीप एकजुट भी हुए़ जहां जिप सदस्य बनवारी साव व राजद नेता मनोज चंद्रा के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:03 PM

टंडवा.हाइवा की चपेट में आने से छात्र मकसूद के घायल हो जाने के बाद ग्रामीणों ने आम्रपाली कोल परियोजना रविवार को बंद करने की घोषणा की थी़ जिसके तहत ग्रामीण परियोजना बंद कराने क ो लेकर खधैया स्कूल के समीप एकजुट भी हुए़ जहां जिप सदस्य बनवारी साव व राजद नेता मनोज चंद्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई़ बैठक में ग्रामीणों ने प्रशासन से घायल छात्र के इलाज कराने की मांग की़ प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल के बाद लोगों ने कोल परियोजना बंद कराने के फैसले को वापस लिया़ ग्रामीण अपनी अन्य मांगों को लेकर छह जनवरी को थाना में आहूत वार्ता में अपनी बात रखेंगे़ गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी़ उस वक्त ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था़ छह जनवरी को मांगों को लेकर थाना में वार्ता करने की बात कही गयी थी़

Next Article

Exit mobile version