चतरा़ बिजली विभाग ने लंबे समय के बाद शहर में छापामारी अभियान चलाया गया. 12 अलग-अलग टीमों द्वारा 600 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की जांच की गयी, जिसमें लगभग 250 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन में गड़बड़ी मिली. अभियान का नेतृत्व कर रहे बिजली विभाग के एसी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा लगातार मिल रही शिकायत के बाद सामूहिक रूप से छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान शहर के लाइन मुहल्ला, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड, जतराहीबाग, गंदौरी मंदिर समेत कई जगहों पर किया गया. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पंचानन सिंह ने कहा कि बिजली चोरी कर जलाने वाले के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, साथ ही जुर्माना लगाया जायेगा. इसके अलावा अन्य मामले में पकड़े गये उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही अन्य कार्रवाई की जायेगी. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से शहर में अवैध रूप से व गड़बड़ी कर बिजली जलाने वालों में हड़कंप मचा हैं. अभियान के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है