रघुवर को सीएम बनने पर जुलूस निकाला
सिमरिया 1 में, जुलूस में शामिल कार्यकर्ता़ सिमरिया़ रघुवर दास को राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला़ इस दौरान कार्यकर्ता डीजे की साउंड पर डांस करते हुए सुभाष चौक पहुंचे़ इसके बाद संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर मिठाई बांटी व पटाखे छोड़ें. मौके पर […]
सिमरिया 1 में, जुलूस में शामिल कार्यकर्ता़ सिमरिया़ रघुवर दास को राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला़ इस दौरान कार्यकर्ता डीजे की साउंड पर डांस करते हुए सुभाष चौक पहुंचे़ इसके बाद संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर मिठाई बांटी व पटाखे छोड़ें. मौके पर रवींद्र सिंह, लखन साव, दशरथ महतो, दयानिधि सिंह, कृष्णा पांडेय, लवकुश सिंह, भोला सिंह, दिलीप केसरी, सुबोध पांडेय, अक्षयवट सिंह, बीरेंद्र सिंह समेत कई लोग शामिल थे़ जुलूस में सिमरिया के अलावा लावालौंग, पत्थलगड्डा व टंडवा प्रखंड के लोग भी शामिल थे.