नववर्ष पर जुटती है सैलानयों की भीड़
सिमरिया चौक से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है वन विश्रामागारसिमरिया 2 में़ – पिकनिक स्पॉट वन विश्रामागार, सिमरिया. प्रखंड के मनोरम वन विश्रामागार, मानस नदी में पिकनिक मनाने वाले सैनालियों की भीड़ उमडे़गी़ इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता लंबे समय से सैलानियों को लुभाते आ रही है़ वन विश्रामागार सिमरिया चौक से 500 […]
सिमरिया चौक से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है वन विश्रामागारसिमरिया 2 में़ – पिकनिक स्पॉट वन विश्रामागार, सिमरिया. प्रखंड के मनोरम वन विश्रामागार, मानस नदी में पिकनिक मनाने वाले सैनालियों की भीड़ उमडे़गी़ इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता लंबे समय से सैलानियों को लुभाते आ रही है़ वन विश्रामागार सिमरिया चौक से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है़ हर वर्ष यहां बड़ी संख्या में लोग सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं़ इसके अलावा सैलानियों की भीड़ मां भगवती चाडरम मंदिर, भवानी मठ, बानासाडी नदी, शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय के समीप स्थित जंगल में भी लोग पहुंच कर पिकनिक मनाते है़ पिकनिक को लेकर बच्चों व युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है़ नववर्ष के जश्न की तैयारी में अभी से ही लोग जुट गये है़