श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
हेडिंग- हवन से भक्तिमय हुआ वातावरण 29 सीएच 2 में हवन करते श्रद्धालु.3 में़ प्रवचन सुनने जुटी महिला श्रद्धालुु.चतरा़ प्रखंड कार्यालय स्थित जयशंकर नगर में संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है़ सुबह यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिये काफी संख्या में महिला-पुरुष पहुंच रहे हैं़ हवन से पूरा […]
हेडिंग- हवन से भक्तिमय हुआ वातावरण 29 सीएच 2 में हवन करते श्रद्धालु.3 में़ प्रवचन सुनने जुटी महिला श्रद्धालुु.चतरा़ प्रखंड कार्यालय स्थित जयशंकर नगर में संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है़ सुबह यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिये काफी संख्या में महिला-पुरुष पहुंच रहे हैं़ हवन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है़ संत महात्माओं के प्रवचन सुनने शहर समेत आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं़ अयोध्या से आये राज राजेश्वरी आचार्य ऋतुजी श्रीराम कथा की अमृतवाणी से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं़ इसके अलावा अन्य साधु महात्माओं द्वारा भी प्रवचन दिया जा रहा है़ श्री हनुमान जी महाराज व रामकथा के धर्म प्रेमी यज्ञ के सफल संचालन में सहयोग कर रहे है. नौ दिवसीय यज्ञ का समापन पांच जनवरी को होगा.