सीएम को बधाई संदेश भेजने का निर्णय

टंडवा.हाइस्कूल प्रांगण में साहू समाज युवा मोरचा की बैठक सोमवार को हुई़ अध्यक्षता झमन साहू व संचालन प्रखंड अध्यक्ष विनोद साहू ने किया़ बैठक में लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर झारखंड चुनाव में अपने समाज के प्रतिनिधियों के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी़ श्री साहू ने बताया कि हमारे साहू समाज की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:03 PM

टंडवा.हाइस्कूल प्रांगण में साहू समाज युवा मोरचा की बैठक सोमवार को हुई़ अध्यक्षता झमन साहू व संचालन प्रखंड अध्यक्ष विनोद साहू ने किया़ बैठक में लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर झारखंड चुनाव में अपने समाज के प्रतिनिधियों के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी़ श्री साहू ने बताया कि हमारे साहू समाज की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास, बडकागांव विधायक निर्मला देवी, बाघमरा विधायक ढुलू महतो को बधाई संदेश भेजने का निर्णय लिया़ मौके पर लोकनाथ साव, शेखर प्रसाद, महाबीर साहू, मनोज साव, विशुन साव, तिलेश्वर साहू, उतम साहू समेत कई लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version