profilePicture

फुटबॉल टीम को दी गयी खेल सामाग्री

पत्थलगड्डा.सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम के तहत पत्थलगड्डा पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न फुटबॉल टीमों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया़ सुभाषचंद्र बोस फुटबॉल टीम पत्थलगड्डा, शांति क्लब कुबा, स्टार फुटबॉल क्लब बरवाडीह के खिलाडि़यों को जरसी, बूट, फुटबॉल समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया़ यह सामग्री थाना प्रभारी रामधारी सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:03 PM

पत्थलगड्डा.सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम के तहत पत्थलगड्डा पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न फुटबॉल टीमों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया़ सुभाषचंद्र बोस फुटबॉल टीम पत्थलगड्डा, शांति क्लब कुबा, स्टार फुटबॉल क्लब बरवाडीह के खिलाडि़यों को जरसी, बूट, फुटबॉल समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया़ यह सामग्री थाना प्रभारी रामधारी सिंह ने सभी टीम को दी़ मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बना रहे, इसके लिये प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगी़ मौके पर छोटा बाबू एस बालरा, प्रमोद कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version