बहुमत की सरकार से जिलेवासियों को काफी उम्मीद

चतरा. राज्य में बनी भाजपा की बहुमत वाली सरकार से जिलेवासियों को काफी उम्मीदें हैं़ लोगों को बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद है. भाजपा नेताओं ने अभी से ही अधिकारियों को तन-मन से जिले में संचालित योजनाओं को क्रियान्वित कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 4:02 PM

चतरा. राज्य में बनी भाजपा की बहुमत वाली सरकार से जिलेवासियों को काफी उम्मीदें हैं़ लोगों को बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद है. भाजपा नेताओं ने अभी से ही अधिकारियों को तन-मन से जिले में संचालित योजनाओं को क्रियान्वित कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है़ भाजपा नेता सह लोहरदगा प्रभारी नरेश सिंह ने कहा कि रघुवर दास एक सफल मुख्यमंत्री साबित होंगे़ उन्होंने कहा कि 14 वर्ष पूर्व लालू प्रसाद यादव के विरोध के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग झरखंड राज्य की स्थापना की थी़ राज्य में पहली बार बहुमत की सरकार बनी है़ उन्होंने कहा कि इटखोरी में बन रहे पावरग्रिड का निर्माण कर जिले में बिजली की समस्या दूर करने को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे़ किसानों व बेरोजगारों की समस्या से भी अवगत करायेंगे़

Next Article

Exit mobile version