फिल्म पीके के विरोध में आमिर खान का पुतला फूंका
फोटो : विरोध प्रदर्शन करते बजरंग दल के कार्यकर्ता, पत्थलगड्डा 1 में़ पत्थलगड्डा. फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके का विरोध प्रखंड में भी शुरू हो गया. मंगलवार को बजरंग दल प्रखंड इकाई के लोग सड़कों पर उतर आये. दल के जिला सह संयोजक दीपक ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभिनेता आमिर खान […]
फोटो : विरोध प्रदर्शन करते बजरंग दल के कार्यकर्ता, पत्थलगड्डा 1 में़ पत्थलगड्डा. फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके का विरोध प्रखंड में भी शुरू हो गया. मंगलवार को बजरंग दल प्रखंड इकाई के लोग सड़कों पर उतर आये. दल के जिला सह संयोजक दीपक ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभिनेता आमिर खान व फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सुभाष चौक पर आमिर खान का पुतला फूंका़ श्री ठाकुर ने कहा कि देश में देवी-देवताओं व साधु-संतों का अपमान बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ मौके पर विहिप के जिला सह मंत्री राजकुमार ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष आशिष कुमार, संयोजक लेखराज कुमार, अजय राम, दीपक राज, राजेश दांगी, बसंत कुमार, सुरेंद्र सोनी, वरुण कुमार आदि थे.