जेसीबी मशीन से कार्य कराये जाने का विरोध करना पड़ा भारी
मजदूर नेता की पिटाईपुलिस ने मुखिया समेत तीन को किया गिरफ्तार सड़क निर्माण में जेसीबी व ट्रैक्टर का इस्तेमाल सिमरिया. मजदूर नेता जागेश्वर राणा को बानासाडी पंचायत के लिपदा गांव में मनरेगा योजनाओं का कार्य मशीन से कराये जाने का विरोध करना महंगा पड़ा़ मंगलवार को पंचायत के मुखिया व पंस सदस्य ने रेफरल अस्पताल […]
मजदूर नेता की पिटाईपुलिस ने मुखिया समेत तीन को किया गिरफ्तार सड़क निर्माण में जेसीबी व ट्रैक्टर का इस्तेमाल सिमरिया. मजदूर नेता जागेश्वर राणा को बानासाडी पंचायत के लिपदा गांव में मनरेगा योजनाओं का कार्य मशीन से कराये जाने का विरोध करना महंगा पड़ा़ मंगलवार को पंचायत के मुखिया व पंस सदस्य ने रेफरल अस्पताल मे समक्ष पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी़ मजदूर नेता ने इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराया. उन्होंने मुखिया करम साहू व उनके भतीजा रमन साव व पंस सदस्य भोला सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने मुखिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. श्री राणा ने बताया कि मनरेगा के तहत लिपदा गांव में देवी मंडप से महेंद्र साव के घर तक, पीडब्ल्यूडी से झलकोटवा तक व रामू भुइयां के घर से जेठु भुइयां के घर तक सड़क निर्माण में जेसीबी व ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा था़ मजदूर नेता होने के कारण उन्होंने इसका विरोध किया. मजदूरों का हक छीने जाने की शिकायत करने बीपीओ व रोजगार सेवक को योजना स्थल पर ले जा रहे थे़ इसी बीच रास्ते में उनकी पिटाई कर दी गयी़ घटना के बाद बीपीओ व रोजगार सेवक अपनी जान बचा कर भाग निकले़ इधर, मजदूर यूनियन के प्रदेश महा सचिव आदित्य प्रसाद साहू, जिला अध्यक्ष बलदेव प्रसाद कुशवाहा, सचिव सह मीडिया प्रभारी किशोर प्रसाद शाहा ने घटना की निंदा करते हुए उक्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं़ वहीं मुखिया व पंसस ने भी थाना मेें आवेदन देकर जागेश्वर राणा पर लूटपाट करने का आरोप लगाया है़