टंडवा : वर्ष 2014 टंडवा प्रखंड के लिए मिला-जुला कर सही रहा. हालांकि कुछ मामूली घटनाएं भी घटी.इस वर्ष पुलिस ने तीन माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी़ वहीं एक सप्ताह के अंदर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का उदभेदन व बरामदगी प्रशिक्षु डीएसपी विनोद रवानी व थाना प्रभारी घनश्याम साव ने किया.
इस वर्ष थाना में कुल 117 मामले दर्ज किये गये, इनमें बलात्कार के चार, मोटरसाइकिल दुर्घटना के 19, दहेज अधिनियम के सात, हत्या के चार, एनडीपीएस के एक, चोरी के पांच, उत्पाद अधिनियम व वन अधिनियम के दो, जालसाजी के दो, कोयला चोरी के छह, गृहभेदन के एक, अनुसूचित जाति के एक, छेड़खानी के एक, उग्रवादी से संबंधित चार, ठगी के एक, रंगदारी के एक, महिला प्रताड़ना के एक, वाहन चोरी के चार, दंगा के तीन, फिरौती-अपहरण के एक व शस्त्र अधिनियम के एक के अलावा 45 अन्य मामले शामिल हैं. सबसे अधिक जून माह में 23 मामले दर्ज किये गय़े वहीं जनवरी में 10, फरवरी में पांच, मार्च में 14, मई में नौ, अप्रैल में तीन, जुलाई में नौ, अगस्त में 10, सितंबर में सात, अक्तूबर में 13, नवंबर में पांच व अब तक दिसंबर में नौ मामले दर्ज किये गय़े नवंबर माह से प्रशिक्षु डीएसपी विनोद रवानी थाना प्रभारी के प्रभार में हैं. इनके कार्यकाल में पुलिस ने कई सफलता हासिल की.
घर में रखी अवैध बंदूक व कोयला लदे ट्रक को जब्त किया गया, नक्सलियों के मनसूबे को नाकाम किया गया.नक्सलियों ने पुलिया में दिसंबर में दो केन बम लगाया था, जिसे समय रहते डिफ्यूज किया गया़ श्री रवानी ने बताया कि इस वर्ष कई मामलों का खुलासा किया गया.
नया सौगात दे गया 2014 : वर्ष 2014 टंडवा प्रखंड को नया सौगात दे गया़ इसी वर्ष आम्रपाली कोल परियोजना शुरू हुई़ वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने एनटीपीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया़