10 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करें : डीडीसी
फोटो : बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक करते डीडीसी व एलडीएम, 31 सीएच 1 में़ डीसी ने बैंक प्रबंधकों ने के साथ बैठक कर जन-धन योजना की समीक्षा कीचतरा. प्रभारी डीसी सह डीडीसी मयूख ने बुधवार को विकास भवन में बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की़ इस दौरान डीडीसी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समीक्षा […]
फोटो : बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक करते डीडीसी व एलडीएम, 31 सीएच 1 में़ डीसी ने बैंक प्रबंधकों ने के साथ बैठक कर जन-धन योजना की समीक्षा कीचतरा. प्रभारी डीसी सह डीडीसी मयूख ने बुधवार को विकास भवन में बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की़ इस दौरान डीडीसी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना की समीक्षा की़ उन्होंने बैंकों को 10 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. एलडीएम पीके बेहरा ने बताया कि बारी-बारी से सभी बैंकों द्वारा उक्त योजना के तहत खोले गये खाता की समीक्षा की गयी़ श्री बेहरा ने कहा कि झारखंड ग्रामीण बैंक व केनरा बैंक समेत कई बैंकों ने लक्ष्य के अनुरूप खाता नहीं खोले हैं. ऐसे बैंकों को अविलंब लक्ष्य पूरा करने का को कहा गया है़ उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रधानमंत्री जन-धन योजना खत्म होगी. इसके पूर्व लक्ष्य पूरा करना है़ चतरा में एक लाख 55 हजार खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है. 99 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है़ इस योजना के तहत खाता खोलनेवालों को कई तरह की सुविधा मिलेगी. बैठक में स्टेट बैंक ऑफ डंडिया, बीओआइ, यूनाइटेड, यूनियन, इलाहाबाद, एचडीएफसी समेत सभी बैंक के प्रबंधक उपस्थित थे़