सोहर को हरा हफ ुआ बना चैंपियन
फोटो : सिमरिया 2 में, विजेता टीम को सम्मानित करते वनरक्षी पदाधिकारी व अन्य ़ सिमरिया. अभाविप की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को सोहर व हफुआ के बीच खेला गया़ इसमें हफुआ ने सोहर को पांच विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट बानासाडी के सिमराटांड़ मैदान […]
फोटो : सिमरिया 2 में, विजेता टीम को सम्मानित करते वनरक्षी पदाधिकारी व अन्य ़ सिमरिया. अभाविप की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को सोहर व हफुआ के बीच खेला गया़ इसमें हफुआ ने सोहर को पांच विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट बानासाडी के सिमराटांड़ मैदान में खेला गया़ इस मौके पर वनरक्षी पदाधिकारी पवन सिंह व अभाविप के प्रदेश मंत्री राजेश साह ने विजेता व उपविजेता टीम को 3100 व 1500 रुपये नकद व शील्ड देकर सम्मानित किया़ मैन ऑफ द मैच बजरंग कुमार व मैन ऑफ द सीरीज राहुल को दिया गया़ मौके पर अश्विनी, अविनाश कुमार, विपुल सिंह, रवि रंजन पांडेय आदि थे.