मां का कर्ज कोई नहीं उतार सकता : आचार्य ऋतुजी

फोटो : यज्ञ मंडप का परिकरमा करते श्रद्धालु 1 सीएच 1 में ़ चतरा. मां का कर्ज कोई भी नहीं उतार सकता़ रामकथा सुनने से व्यथा दूर होती है. उक्त बातें गुरुवार को जयशंकर नगर में आयोजित श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन राज राजेश्वरी ऋतुजी महाराज ने कही़ उन्होंने कहा कि महाराज दक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:04 PM

फोटो : यज्ञ मंडप का परिकरमा करते श्रद्धालु 1 सीएच 1 में ़ चतरा. मां का कर्ज कोई भी नहीं उतार सकता़ रामकथा सुनने से व्यथा दूर होती है. उक्त बातें गुरुवार को जयशंकर नगर में आयोजित श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन राज राजेश्वरी ऋतुजी महाराज ने कही़ उन्होंने कहा कि महाराज दक्ष के यज्ञ में उनकी पुत्री बिना आमंत्रण के चली गयी थी़ वहां उन्हें काफी उलाहना सहना पड़ा़ बिना निमंत्रण के कोई भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए. महाराज ऋतुजी ने मां के साथ आदर्श व्यवहार करने का संदेश दिया़ महायज्ञ में परिक्रमा करने वालों की भीड़ लगी रही. कार्यक्रम का समापन पांच जनवरी को होगा़ यज्ञ के सफल संचालन में जयशंकर नगर के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं़

Next Article

Exit mobile version